अभिनेता कार्तिक आर्यन एंथोलॉजी ‘माई मेलबर्न’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो हर किसी को देखनी चाहिए। स्क्रीनिंग में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं।कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर और रीमा दास – चार फिल्म निर्माताओं के निर्देशन में बनी ‘माई मेलबर्न’ में चार कहानियां हैं, जो नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता पर बनी है।मुंबई के एक थिएटर में आयोजित स्क्रीनिंग में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने कहा, “यह भारत के सबसे पसंदीदा फिल्म निर्माताओं की एक शानदार फिल्म है। फिल्म में जोश के साथ संवेदनाएं और मानवता का पुट भी है। मैं खुश हूं कि मुझे यह फिल्म देखने का मौका मिला। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर किसी को देखनी चाहिए और खूब प्यार देना चाहिए।फिल्म निर्माता मीतू भौमिक लांगे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “ दर्शक ‘माई मेलबर्न’ को खूब पसंद करेंगे। मुझे ‘माई मेलबर्न’ की पूरी टीम से प्यार है और मीतू को बहुत-बहुत धन्यवाद जो इस फिल्म की रीढ़ हैं। मीतू ने कबीर सर, इम्तियाज सर, ओनिर सर और रीमा मैम जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है, फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है।”