- भाजपा विधायक ने बताया सरकार का तुलगकी फरमान
हैदराबाद । हैदराबाद पुलिस ने होली के जश्न को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई हैं, जिनमें सड़कों पर झुंड में गाड़ियों के साथ घूमने और बिना इच्छा के किसी पर रंग डालने पर रोक समेत कई पाबंदी शामिल है। वहीं पुलिस के इस फैसले पर भाजपा विधायक राजा सिंह ने नाराजगी जताई और इसे सरकार का ‘तुगलकी फरमान’ बताया है। होली को पर्व को लेकर पुलिस की तरफ कई पाबंदियों में दोपहिया और अन्य गाड़ियों का झुंड में सड़कों पर घूमना मना है। किसी भी व्यक्ति, गाड़ी या जगह पर जबरदस्ती रंग डालना या लोगों को परेशान करना प्रतिबंधित है। शहर पुलिस का यह आदेश 13 मार्च शाम 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा, पुलिस ने 14 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की दुकानों और बार को बंद रखने का निर्देश भी दिया है, हालांकि स्टार होटल और रजिस्टर्ड क्लब में बार खुले रहेंगे। भाजपा विधायक राजा सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने यह आदेश कांग्रेस सरकार के निर्देश पर जारी किया है। उन्होंने कहा, ‘रमजान के 30 दिनों तक लोग रात में झुंड में बाइक पर घूमते हैं, तब सरकार और पुलिस को कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन होली पर हिंदुओं के लिए पाबंदी लगाई जा रही है।’ उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तुलना ‘नौवें निजाम’ से की और कहा कि उनकी नीति हिंदू विरोधी है। राजा सिंह ने मांग की कि सरकार अपनी नीतियों में बदलाव करे और होली के दौरान हिंदुओं पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए।