नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में 11 मार्च की रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पुलिस ने दूसरे बदमाश को भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की।पुलिस ने बताया कि रात थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम विशनपुरा मंडी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। उन्होंने खुद को पुलिस से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरा भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।घायल बदमाश का नाम शकील और दूसरे का नाम फरीद है। शकील दिल्ली के त्रिलोकपुरी और फरीद अलीगढ़ का निवासी है। हालांकि, फरीद वर्तमान में दिल्ली के त्रिलोकपुरी में ही रह रहा है। शकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, लूट और चोरी के 5 मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है।