बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम की कोचिंग सौंपी गई है तब से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। टी20 क्रिकेट में नई मानकों को स्थापित करने के बाद अब गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही अब कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को सुधारने का काम करने जा रहे हैं। सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही उत्साहित हैं कि, भारतीय टीम के कोच आखिरकार टेस्ट क्रिकेट में क्या बड़े बदलाव करेंगे। टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3-0 की शर्मनाक शिकस्त के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से कहा जा रहा था कि, टेस्ट क्रिकेट में जो भारतीय टीम का दबदबा था वो अब समाप्त हो चुका है। इन दो शृंखलाओं में शर्मनाक हार मिलने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और उनकी मैनेजमेंट की आलोचना की गई थी। इसी वजह से इंग्लैंड दौरे पर टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इन्होंने अभी से ही मजबूत कदम उठाने का फैसला किया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हवाले से यह खबर आई है कि, इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए इन्होंने बड़ा फैसला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर इंडिया ए की टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे और इस दौरे पर जाकर ये परिस्थितियों का आकलन लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के शुरू होने से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 3 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की शृंखलाओं के लिए इंग्लैंड जाएगी। इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस टीम के साथ जाना चाहते हैं ताकि ये बाद में जब टीम का चयन किया जाए तो परिस्थितियों के अनुसार खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाएं।