आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल की शुरुआत 2008 (IPL 2008) में हुई थी और अब इस टूर्नामेंट का 18वां सीजन खेला जायेगा. हालाँकि इस दौरान कई टीमें ऐसी हैं, जो आज तक आईपीएल की 1 भी ट्रॉफी नही जीत सकी है. इन्ही टीमो में एक नाम है पंजाब किंग्स का. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम पिछले 17 सालो में एक बार फिर ट्रॉफी नही जीत सकी है. हालांकि प्रीति जिंटा की टीम ने अब एक ऐसा खिलाड़ी ढूढ़ लिया है, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम को पहली आईपीएल ख़िताब जीता सकता है. इस खिलाड़ी ने पिछले 1 साल में 5 ट्रॉफी जीती है. पंजाब किंग्स ने इस बार पहला आईपीएल ख़िताब जीतने के लिए टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का कप्तान बनाया है, तो वहीं रिकी पोंटिंग को फ्रेंचाइजी ने अपना नया कोच नियुक्त किया है और एक मजबूत टीम बनाई है ऐसे में प्रीति जिंटा की टीम पहला आईपीएल ख़िताब जीतना चाहेगी. श्रेयस अय्यर ने अभी पिछले सीजन ही आईपीएल 2024 में केकेआर को अपनी कप्तानी में विजेता बनाया था, वहीं अब वो पंजाब किंग्स को पहला खिताब जिताना चाहेंगे. श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में 26.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. अभी हाल ही में पंजाब किंग्स ने बिग बॉस के दौरान श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया था. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 से अब तक 5 ट्रॉफी जीती है. सबसे पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर (KKR) की टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीताया था, उसके बाद अक्टूबर 2024 में उन्होंने इरानी कप जीता. दिसंबर 2024 में श्रेयस अय्यर ने सैय्यद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट जीता. वहीं अभी हाल ही में भारतीय टीम के साथ श्रेयस अय्यर ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब न्यूज़ीलैंड की टीम को शिकस्त देकर जीता है. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान हर बार मिडिल ऑर्डर में रन बनाया और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में बस रचिन रविंद्र से 28 रन पीछे रह गये थे.