भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई हर साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी करती है। बोर्ड ने अभी तक 2024-25 के लिए अपनी लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन बहुत जल्द इसकी लिस्ट जारी की जा सकती है और इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि उनकी एंट्री के साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ सकता है। तो आइए 2024-25 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किन-किन खिलाड़ियों का नाम गायब रह सकता है। बता दें कि श्रेयस अय्यर बीते कुछ समय से लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2023-24 से बाहर होने के बाद से उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। वह न सिर्फ बल्ले से बल्कि कप्तानी से भी कमाल करते नजर आए हैं, जिस वजह से उन्हें वापस से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है। मगर मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की अपकमिंग लिस्ट से जिन दो बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है उनमें आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। दरअसल, अश्विन ने संन्यास ले लिया है, जिस वजह से उन्हें बाहर किया जा सकता है। वहीं शार्दुल साल 2023 के बाद से इंडिया के लिए नहीं खेले हैं, जिसके चलते उन्हें भी बाहर किया जा सकता है। इन दो बड़े खिलाड़ियों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, केएस भरत, आवेश खान, मुकेश कुमार और रजत पाटीदार भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जा सकते हैं। चूंकि इन्होंने भी काफी समय से इंडिया के लिए मैच नहीं खेला है।
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2023-24
ग्रेड ए+ (4 एथलीट) रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जड़ेजा।
ग्रेड ए (6 एथलीट) आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या।
ग्रेड बी (5 एथलीट) सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।
ग्रेड सी (15 एथलीट) रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान. रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन और रजत पाटीदार।