मोडासा
मोडासा टाउन हॉल में अरवल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष ने गुजराती ठाकोर समाज की विभिन्न संस्थाओं, बैंकों, स्कूलों, कॉलेजों की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें बैंक के चेयरमैन जगदीश भावसार, वाइस चेयरमैन मेहुल भावसार, एमडी हिमांशु भावसार, डायरेक्टर विनोद भावसार, अनिल भावसार, भावसार समाज द्वारा संचालित हिंगलाज सहकारी बैंक की ओर से उपस्थित होकर सम्मान समारोह में पुष्प गुच्छ भेंट किया।