मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो साल से अवैध रूप से मुंबई में रह रहे थे। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं और जांच में खुलासा हुआ कि वे मजदूरी कर अपने कर्ज को चुकाने की कोशिश कर रहे थे।मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक रोजगार की तलाश में जोगेश्वरी आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही दो संदिग्ध वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम सुमन शेख और इमान शेख बताए। बताया कि वे मीरा रोड इलाके में रहते हैं और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं।जब पुलिस ने उनसे भारतीय नागरिकता से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो वे कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। देर तक चली पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर मुंबई में रह रहे थे।गिरफ्तार किए गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि वे अपने देश में बेरोजगारी और भारी कर्ज से जूझ रहे थे। रोजगार की तलाश में भारत आए और मुंबई में मजदूरी करने लगे। वे पिछले दो साल से मीरा रोड इलाके में रह रहे थे और अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बांग्लादेश में अपने परिवार को भेजते थे।