गीर सोमनाथः गुजरात के 18,046 गांवों में भूमि री-सर्वे-मापनी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें गांवों के क्लस्टर बनाकर किसानों की उपस्थिति में भूमि मापनी की अर्जियों का निपटारा किया जाता है, ऐसा आज विधानसभा सदन में विधायक श्री द्वारा पूछे गए प्रश्न का राजस्व विभाग की ओर से उत्तर देते हुए मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत ने बताया था। मंत्री श्री राजपूत ने कहा था कि, गीर सोमनाथ जिले के ऊना तालुका में 904, कोडिनार में 211, वेरावल में 131 तथा सूत्रपाड़ा तालुका में 684 इस प्रकार चार तालुकों में तारीख 31 जनवरी 2025 की स्थिति के अनुसार पिछले एक वर्ष में किसानों की कुल 1,930 अर्जियों की भूमि री-सर्वे करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि बाकी बची अर्जियों के निपटारे के लिए गांवों के क्लस्टर बनाकर माइक्रो प्लानिंग से पूर्ण करने का कार्य प्रगति पर है, जो जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा। इन अर्जियों का निपटारा करने के लिए किसानों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है, ऐसा मंत्री महोदय ने सदन में आगे कहा था।