स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात की वेबसाइट से किया जा सकेगा ऑनलाइन आवेदन
अहमदाबाद: विभिन्न खेलों की राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिताओं में अंडर 14, 17, 19 आयु वर्ग में भाग लेने वाली और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात (एस.ए.जी.) द्वारा राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली (भाग लेने वाली) महिला खिलाड़ी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात, गांधीनगर द्वारा वर्ष: 2024-25 में दिए जाने वाले ‘महिला नकद पुरस्कार 2024-25’ के लिए आवेदन कर सकेंगी। महिला खिलाड़ी किसी भी एक ही खेल में और एक ही उपलब्धि के लिए ‘महिला नकद पुरस्कार योजना’ का फॉर्म भर सकेंगी। इसके लिए पात्रता रखने वाली महिला खिलाड़ियों को ऑनलाइन माध्यम से आवश्यक प्रमाण पत्रों (मेरिट सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, कैंसिल चेक आदि) के साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात की साइट https://sportsauthority.gujarat.gov.in पर तारीख 18/03/2025 से तारीख 17/04/2025 के दौरान आवेदन करना होगा।