नई दिल्ली। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने AAP नेता और पूर्व विधायक सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली में 571 करोड़ रुपए के सीसीटीवी प्रोजेक्ट घोटाले में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है।जाॅइंट कमिशनर और ACB चीफ मधुर वर्मा के मुताबिक, सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपए के जुर्माने को मनमाने ढंग से माफ कर दिया। इसके बदले जैन ने 7 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी।सीसीटीवी प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी ने कैमरे इंस्टॉल करने में गड़बड़ी की थी। प्रोजेक्ट खत्म होने तक ज्यादातर कैमरे खराब पाए गए थे। सत्येंद्र जैन इस प्रोजेक्ट के नोडल ऑफिसर थे। जांच के दौरान BEL के एक अधिकारी ने गड़बड़ी की शिकायत की, जिससे आरोपों की पुष्टि हुई। आगे के सबूतों के लिए PWD और BEL के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।अगस्त 2019 में दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने में हुई देरी के कारण BEL पर ये जुर्माना पिछली AAP सरकार ने लगाया था।मामले में जुर्माना माफ करने के अलावा BEL को दूसरी बार 1.4 लाख और सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त ऑर्डर देने का आरोप है।
घोटाले में PWD अधिकारियों और BEL अधिकारियों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।