नई दिल्ली। मौसम विज्ञान विभाग ने गर्मी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत बताया गया है कि इस साल उत्तरपश्चिम भारत में गर्मी ज्यादा कहर बरपाएगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से लगभग दोगुनी लू के दिन रहने की भविष्यवाणी की है। आमतौर पर इस क्षेत्र में गर्मी के मौसम में पांच से छह दिन लू चलती है, लेकिन इस साल यह संख्या 10 से 12 दिन तक पहुंच सकती है।आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, ‘यह केवल एक मौसमी पूर्वानुमान है, इसका मतलब यह नहीं है कि पूरे सीजन के दौरान हर दिन अधिक गर्मी होगी।