आणंद के बेडवा के पास आरटीओ कार्यालय के बाहर डुप्लीकेट फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के आधार पर अवैध रूप से ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकृत करवाने के घोटाले को एसओजी पुलिस ने पकड़ लिया और 24 हस्ताक्षर और मुहर वाले डुप्लीकेट फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। आणंद के बेडवा के पास स्थित आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आने वाले आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अनिवार्य फिजिकल फिटनेस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है, तभी सामरखा के सदानापुरा सांभोलपुरा गांव के रिजवान वोहरा और उसके पुत्र राहिल वोहरा ने आरटीओ कार्यालय के बाहर वैन में बैठकर आवेदकों को चिकित्सक के हस्ताक्षर और मुहर वाले फर्जी फिजिकल फिटनेस के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकृत करवाकर आवेदकों से मनमानी कीमत वसूल रहे थे, जिसकी जानकारी आणंद की एसओजी पुलिस को होने पर एसओजी पुलिस ने छापा मारकर डुप्लीकेट फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकृत करवाने के घोटाले का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने रिजवान वोहरा और राहिल वोहरा पिता-पुत्र से विभिन्न चिकित्सकों के नाम वाले हस्ताक्षर और मुहर, साथ ही 27 डुप्लीकेट फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर और मुहर रहित सर्टिफिकेट जब्त किए थे। एसओजी पुलिस ने पूछताछ करने पर रिजवानभाई मुस्तफाभाई वोहरा और राहिलभाई रिजवानभाई वोहरा के विभिन्न मेडिकल ऑफिसरों के फर्जी स्टैम्प और फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से तैयार किए गए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ माल जब्त कर गिरफ्तार किया था। साथ ही इस घटना के संबंध में पिता-पुत्र के खिलाफ आणंद रूरल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर घोटाले में शामिल दोनों आरोपियों रिजवानभाई मुस्तफाभाई वोहरा और राहिलभाई रिजवानभाई वोहरा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि वे पिछले एक वर्ष से विभिन्न चिकित्सकों के नाम के फिटनेस सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट के आधार पर आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकृत करवा रहे थे। एसओजी पुलिस इस घोटाले में अन्य कितने आरटीओ एजेंट और आरटीओ कार्यालय के किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता है या नहीं? इस बारे में आगे की जांच कर रही है। एसओजी पुलिस ने आरोपियों से ड्राइविंग स्कूल का रबर स्टैम्प नग – 01, स्टैम्प पैड नग – 01, विभिन्न मेडिकल ऑफिसरों के नाम पद वाले रबर स्टैम्प नग – 03, आधार कार्ड नग – 03 तथा ड्राइविंग लाइसेंस नग – 03 तथा लर्निंग लाइसेंस नग – 01 तथा आधार कार्ड की प्रति – 01 एवं आरसी बुक – 01, हस्ताक्षर मुहर वाले मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट नग – 24 तथा हस्ताक्षर मुहर रहित सर्टिफिकेट नग – 03, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, बैटरी सहित इन्वर्टर, मोबाइल नग – 02 एवं एक ओमनी वैन सहित कुल 85 हजार का माल जब्त किया था। एसओजी पुलिस ने डॉ. पार्थ शाह, डॉ. ऋषिराजसिंह वाला, डॉ. मनोज एस लाघावाला और एक्सप्रेस मोटर ट्रेनिंग स्कूल के नाम के नकली रबर स्टैम्प जब्त किए थे। साथ ही विभिन्न व्यक्तियों के नाम के आधार कार्ड एवं 24 व्यक्तियों के नाम के डॉक्टर के हस्ताक्षर मुहर वाले डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट भी जब्त किए हैं।