सोमनाथ: श्री सोमनाथ मंदिर में ट्रस्ट के माननीय ट्रस्टी श्री प्रवीणभाई लहरी के 81वें जन्मदिन पर सोमनाथ महादेव का विशेष महापूजन और आयुष्य मंत्र जाप किया गया। ऑनलाइन महापूजा में श्री लहरी साहब की वर्चुअल उपस्थिति रही। आज शाम भगवान सोमनाथ महादेव का सायंकालीन विशेष श्रृंगार और दीपमाला की जाएगी। माननीय ट्रस्टी श्री प्रवीणभाई लहरी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए श्री सोमनाथ ट्रस्ट परिवार द्वारा श्री सोमनाथ महादेव से प्रार्थना की गई थी।