जामनगर: जामनगर के पास मोरकंडा रोड पर कल रात एक ट्रक का टायर फटने से हुए विचित्र हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। फिसलते ट्रक से कूदकर नीचे उतर रहे ट्रक ड्राइवर पर पिछले पहियों का जोड़ा फिर जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस विचित्र हादसे का विवरण इस प्रकार है कि देवभूमि द्वारका जिले के मीठापुर तालुका के देवपरा गांव का निवासी और ट्रक ड्राइविंग करने वाला केशूभा पोलाभा माणेक नामक 40 वर्षीय हिंदू वाघेर युवक, जो कल अपना जीजे 37 टी 6945 नंबर का ट्रक लेकर उसमें अनाज भरकर लालपुर बाईपास से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। उसी दौरान रात के 11:00 बजे के आसपास मोरकंडा गांव के पाटीया के पास अचानक ट्रक का टायर फट गया और चालू ट्रक सड़क पर फिसलने लगा। जिससे बचने के लिए ट्रक ड्राइवर केशूभा माणेक ने कूद दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से फिर गया और सड़क से नीचे उतरकर ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पंचकोशी बी डिवीजन पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्रसिंह झाला सहित पुलिस टीम देर रात घटनास्थल पर पहुंच गई और ट्रक के पहियों के नीचे फंसे केशूभा माणेक के शव को बाहर निकालकर जामनगर के सरकारी जी.जी. अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि इस हादसे के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।