जिला कलेक्टर प्रशस्ति पारीक द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना’ के अंतर्गत वसंतभाई जीवाभाई पांडोर की उत्तराधिकारी, उनकी पत्नी अरुणाबेन वसंतभाई पांडोर को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। यह क्षण उस परिवार के लिए न्याय और आशा का प्रतीक बन गया, जिसने दुर्घटना में अपने प्रियजन को खो दिया था। इस योजना के तहत मात्र 499 रुपए वार्षिक खर्च पर 10 लाख रुपए का बीमा, 1 लाख रुपए का मेडिक्लेम तथा बच्चों की शिक्षा के लिए 1 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाती है। कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक नागरिक से ऐसी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने की भावनात्मक अपील की। ऐसी योजनाओं ने न केवल एक परिवार का दर्द कम किया है, बल्कि समाज में आशा और विश्वास की एक नई किरण भी जगाई है।