अहमदाबाद
भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से शाहपुर दरवाजा के खांचा में स्थित 260 वर्ष पुराने पौराणिक ऐतिहासिक रामजी मंदिर का जीर्णोद्धार युद्धस्तर पर हो रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पर्व पर रविवार 6 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया है। उपर्युक्त महाआरती में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सहित सनातन धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में हाजिर रहेंगे। रामनवमी के प्रसंग में महाआरती के बाद केक कटिंग कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।