अहमदाबाद । अहमदाबाद में एक बार फिर जीएसटी विभाग ने छापे पड़ने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। शहर के तंबाकू व्यापारियों पर जीएसटी के छापे मारे गए हैं। पान मसाला और तंबाकू के 8 व्यापारियों के 20 अलग-अलग ठिकानों पर छापों के दौरान करोड़ों रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। उल्लेखनीय है कि थोक व्यापारियों सहित खुदरा व्यापारियों के यहां भी छापे मारे गए हैं और जीएसटी विभाग की छापेमारी के दौरान 5 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। जीएसटी विभाग की टीम ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, गोदाम, वितरकों और खुदरा व्यापारियों के यहां छापे मारे हैं। राज्य के अहमदाबाद, वापी, वलसाड, डीसा, हिम्मतनगर और सतलासाना में जीएसटी की टीमों ने छापे मारे हैं। इस जांच के दौरान बेहिसाब नकद लेनदेन, बेहिसाब बिक्री, बेहिसाब स्टॉक सहित अनियमितताएं सामने आई हैं।