जामनगर: जामनगर जिले में पिछले दो दिनों में बच्चे सहित चार लोगों के लापता होने की घटना सामने आई है। अचानक एक बच्चे, एक महिला और दो पुरुषों के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। जामनगर शहर से एक महिला अपने बच्चे के साथ लापता हो गई है। तो एक निजी बैंक का कर्मचारी भी कल से लापता है। दूसरी ओर जिले से भी एक व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई है। जामनगर शहर में कृषि फार्म के पास इंदिरा कॉलोनी गली नंबर पांच में रहने वाली मनीषाबेन सुरेशभाई खिमसुरिया नामक 30 वर्षीय विवाहिता लापता हो गई है। वह कल अपने घर से अपने चार वर्षीय पुत्र धार्मिक को लेकर अचानक कहीं चली गई है। जिससे परिजनों ने रिश्तेदार सहित कई जगहों पर तलाश की, लेकिन मनीषाबेन का कोई पता नहीं चला, जिससे परिजनों में चिंता फैल गई है। मनीषाबेन के पति सुरेशभाई खिमसुरिया ने जामनगर के सिटी सी डिवीजन पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा जामनगर शहर की तिरुपति सोसाइटी के पुष्प पार्क गली नंबर-2 में रहने वाले और जामनगर की आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी करने वाले नितेशकुमार कांतिलाल पटेल भी लापता हैं। कल अपने घर से नौकरी पर जाने की बात कहकर निकलने के बाद आज तक उनका कोई पता नहीं चला है, इसलिए आखिरकार उनके परिवार ने सिटी ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। गुमशुदगी का चौथा मामला जामनगर जिले के कालावड तालुका के जसापर गांव में हुआ है। गांव में ही रहने वाला और मजदूरी का काम करने वाला प्रकाश अरशीभाई सोलंकी अपने घर से बाइक पर निकलने के बाद अचानक लापता हो गया है, दो दिनों की तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चलने पर आखिरकार कालावड पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।