मोडासा
मोडासा नगर में नेहरू मार्ग एसोसिएशन द्वारा संचालित नए शुभ लाभ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में इस भीषण गर्मी में खरीदारी के लिए बाजार आने वाले ग्राहकों, राहगीरों और व्यापारियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए स्थाई रूप से वाटर कूलर चालू किया गया। यह वाटर कूलर श्याम परिवार को दानदाता गोदावरीबेन राणामल माहेश्वरी ने भेंट किया तथा इसका उद्घाटन पालिकाध्यक्ष नीरज सेठ ने किया। इस अवसर पर कस्बे के नगरवासी, शुभ लाभ कॉम्प्लेक्स के व्यापारीगण एवं श्याम परिवार के सदस्य उपस्थित थे। व्यापारियों ने उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।