सना । यमन में मंगलवार को अमेरिकी हवाई हमलों में छह लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। उसने बताया कि होदेइदाह के रेड सी पोर्ट शहर में अमेरिकी हवाई हमलों में छह लोग मारे गए और 13 लोग घायल हो गये। हमले में शहर के अमिन मुकबिल जिले के एक आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाया गया। वहीं, धामर प्रांत में एक फार्म पर हमले में दो अन्य लोग घायल हुए।