कोलकाता । पश्चिम बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को स्थिति शांतिपूर्ण रही। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रघुनाथगंज और सुति पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिले के संवेदनशील इलाकों, खासकर जंगीपुर शहर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा, किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए जंगीपुर उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी निलंबित कर दी गई है। बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई हिंसक घटनाएं हुईं। लोगों ने कानून वापस लिए जाने की मांग करते हुए कई वाहनों को आग लगा दी। जंगीपुर इलाके में एनएच-12 पर लोग कानून वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान कथित तौर पर पुलिस के कुछ वाहनों को आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आंसू गैस के गोले दागे। अधिकारियों ने बताया कि पथराव में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना के सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के बाद से अब स्थिति शांतिपूर्ण है और नियंत्रण में है। जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जो 10 अप्रैल शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इसके अलावा, इंटरनेट कनेक्टिविटी भी निलंबित कर दी गई है, जो 11 अप्रैल शाम छह बजे तक निलंबित रहेगी।