बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा चीजों की एक झलक शेयर की। मलाइका इन्हें अपने लिए ‘स्पेशल’ मानती हैं। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा, मां जॉयस पॉलीकार्प और अपने प्यारे पालतू कुत्ते कैस्पर के साथ नजर आईं, जिसमें उनके खास पलों को दिखाया गया है। इन तस्वीरों में उनके फैशन सेंस, लाइफस्टाइल और रुचियों का भी पता चलता है।इन तस्वीरों में उनकी पसंदीदा टोपी, हलवा पूरी और काले चने की एक प्लेट, गुलाब का गुलदस्ता और मार्विन गे के क्लासिक “गॉट टू गिव इट अप” के प्रति उनके प्यार का जिक्र था।मलाइका ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये मेरी कुछ पसंदीदा चीजें हैं।”कुछ दिन पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने “मजबूत कल” के बारे में एक प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने योग वर्कआउट वीडियो के कैप्शन में लिखा, “आज थकान, कल के लिए मजबूत फिटनेस की प्रेरणा- एब्स और कोर वर्कआउट।”