भोपाल रेलवे पुलिस ने राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा के पास से एक शातिर बदमाश को दबोचकर उसके पास से करीब 26 लाख रुपये का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। बदमाश मूकबधिर है और अपनी दिव्यांगता का फायदा उठाते हुए वह चलती ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। साथ ही पुलिस को चकमा देने में सफल भी रहता था। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय संदीप मधुकर (52) अलीबाग रायगढ़ के रहने वाले हैं। गत 19 मार्च को वे कोयंबतूर जबलपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पनवेल से जबलपुर की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान वे इटारसी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए बाथरूम चले गए थे। वापस लौटे तो उनका एक पिट्ठू बैग गायब था। चोरी गए बैग में मोबाइल फोन और जेवरात समेत करीब 24 लाख 52 हजार रुपये कीमत का सामान रखा हुआ था। फरियादी ने इस मामले की रिपोर्ट जीआरपी जबलपुर में दर्ज कराई थी। केस डायरी आने के बाद जीआरपी इटारसी ने असल कायमी कर जांच शुरू की थी।जांच के दौरान जीआरपी बाड़मेर राजस्थान को एक मूक-बधिर व्यक्ति मिला, जो उक्त मामले में संदेही था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची इटारसी जीआरपी ने जोधपुर कोर्ट की मदद से संदेही व्यक्ति को हिरासत में लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी के कब्जे से चलती ट्रेन में चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया। जब्त हुए माल की कुल कीमत 25.92 लाख रुपये बताई गई है।