नई दिल्ली। 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से NIA ने शुक्रवार को पूछताछ कर दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की DIG जया रॉय की अगुआई में जांच हो रही है। सूत्रों ने बताया कि तहव्वुर 24 घंटे सख्त पहरे में रहेगा। उसके खाने समेत हर चीज पर कड़ी नजर रखी जा रही है।दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में भेजा है। कस्टडी के दौरान NIA रोजाना राणा से पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी। आखिरी दौर की पूछताछ के बाद डिस्कलोजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉर्ड पर लिया जाएगा। यह केस डायरी का हिस्सा होता है।64 साल के राणा को कल ही स्पेशल विमान से अमेरिका से लाया गया था। देर रात पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह ने बंद कमरे में मामले की सुनवाई की और रात 2 बजे फैसला सुनाते हुए NIA को उसकी कस्टडी दी।