अहमदाबाद । भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करती सामाजिक, सेवाभावी, बिन राजनीतिक संगठन है। जिसके तत्त्वावधान में भारत विकास परिषद की गुजरा मध्य प्रांत की वार्षिक असाधारण सभा अहमदाबाद में आयोजित की गई। जिसमें आगामी वर्ष के लिए गुजरात मध्य प्रांत के अध्यक्ष, महासचिव, खजांची, उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री तथा समग्र कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें प्रकाशभाई कसवाला को अध्यक्ष, भरतभाई मोदी को महासचिव, कल्पेशभाई केवडिया को खजांची, सुरेशभाई पटेल को तथा मनसुखभाई काछडिया को उपाध्यक्ष एवं अशोकभाई कुलकर्णी को संगठन मंत्री घोषित किया गया। इसके अलावा समग्र कार्यकारिणी के नामों की घोषणा की गई।