- विपक्षी नेता ने हार मानने से किया इनकार
क्विटो । इक्वाडोर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डेनियल नोबोआ ने जीत हासिल की है। 80% मतों की गिनती होने तक नोबोआ को 56% वोट मिले। वहीं, वामपंथी नेता लुइस गोंजालेज को 43.55% वोट मिले हैं।वहीं, गोंजालेज ने हार मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए वोटों की दोबारा गिनती करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगी और अपने समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील कीडेनियल नोबोआ 2023 में सत्ता में आए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपराध और हिंसा को कम करने पर जोर दिया। इक्वाडोर पिछले कुछ सालों से ड्रग तस्करी और गिरोहों की हिंसा से जूझ रहा है।नोबोआ ने सेना को सड़कों पर उतारकर और जेलों में सख्ती करके हिंसा पर काबू पाने की कोशिश की। जनता के एक बड़े वर्ग ने इसे सराहा है। हालांकि विपक्षी नोबोआ पर अमीरों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हैं। वे कहते हैं कि उनकी नीतियां गरीबों को नजरअंदाज करती हैं।