नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे 15 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 12 नाइजीरियन, 2 बांग्लादेशी और 1 आइवरी कोस्ट का नागरिक शामिल है। यह कार्रवाई मोहन गार्डन और उत्तम नगर इलाके में की गई।पुलिस के मुताबिक, सभी विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। जांच के बाद इन्हें डिटेंशन सेंटर भेजा गया, जहां से आगे की प्रक्रिया के लिए FRRO (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) को सूचित किया गया। FRRO ने सभी को डिपोर्ट (देश से निकाला) करने का आदेश जारी किया है। पुलिस की यह कार्रवाई विदेशियों की निगरानी के तहत हुई है।