पणजी । गोवा में पुलिस ने चॉकलेट और कॉफी के पैकेटों में छिपाकर रखी गई 43 करोड़ रुपये मूल्य की 4 किलोग्राम से अधिक कोकीन बरामद की। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह गोवा के इतिहास में नशीले पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती है। पुलिस अधीक्षक (अपराध) राहुल गुप्ता ने बताया कि दक्षिण गोवा के चिकालिम गांव में कोकीन रखने के आरोप में पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 4.32 किलोग्राम कोकीन को 32 चॉकलेट और कॉफी के पैकेटों में छिपाया गया था। पुलिस ने निबू विंसेंट और एक दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने अपने पति और विन्सेंट की संलिप्तता से तस्करी के लिए एक स्रोत से पैकेट खरीदे थे।