मुंबई। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई। पारस्परिक टैरिफ पर अमेरिका-जापान व्यापार वार्ता में सफलता की उम्मीद के बीच बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान, विदेशी निवेशकों के घरेलू शेयर बाजारों में लौटने से बाजार का रुझान सकारात्मक हुआ।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 के स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 78,553.20 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 1,572.48 अंक या 2.04 प्रतिशत बढ़कर 78,616.77 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 414.45 अंक या 1.77 प्रतिशत बढ़कर 23,851.65 अंक पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की बढ़त के साथ 85.37 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक लाभ में रहीं। टेक महिन्द्रा और मारुति में गिरावट दर्ज की गई।