सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 9 महिला नक्सली शामिल हैं। CRPF के डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इनमें से दो नक्सलियों पर रु. 8 लाख और दो पर रु. 5 लाख का इनाम था।उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की प्रभावी तैनाती, कैंपों का विस्तार और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि ये सभी अब मुख्यधारा में आकर समाज के लिए सकारात्मक काम करेंगे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की योजनाओं के तहत पुनर्वास और लाभ भी दिए जाएंगे।
प्रशासन ने इसे क्षेत्र में शांति की दिशा में अहम कदम बताया है।