वडोदरा: वडोदरा के करेलीबाग इलाके में लोगों की आवाजाही के बीच स्कूटर की डिक्की से नकदी और अन्य दस्तावेजों की चोरी की घटना हुई है। फतेगंज के कॉन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले जिया उल कैंपवाला ने पुलिस को बताया है कि 9 तारीख को हम मंगल बाजार में खरीदारी करके वापस लौट रहे थे तभी करेलीबाग में राजू आमलेट के पास टी स्टॉल पर चाय पीने रुके थे। चाय के पैसे देने के लिए स्कूटर की डिक्की से पर्स निकालने गए तो नहीं मिला। जिससे किसी शख्स द्वारा पर्स चोरी कर फरार हो जाने का पता चला। पर्स में 12000 रुपये नकद और आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज थे। करेलीबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है।