जामनगर: जामनगर जिले के जोड़िया इलाके से एक ट्रक में 50 बेजुबान जानवरों को भरकर कच्छ में कत्लखाने ले जाए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के एक नेता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक कसाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है और ट्रक जब्त कर लिया है। अंदर रखे सभी 50 पशुओं को बचाकर पिंजरापोल भेज दिया गया है। इस शिकायत के मामले का विवरण इस प्रकार है कि मोरबी इलाके के विश्व हिंदू परिषद के शहर अध्यक्ष कमलेशभाई भगवानभाई झुंझा ने कल जोड़िया पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत की थी कि जी.जे. 12 ए.यू.8645 नंबर के बड़े ट्रक में भारी संख्या में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भेजा जा रहा है। शिकायत के आधार पर जोड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और करीब पांच लाख रुपये कीमत का ट्रक जब्त कर लिया, जबकि ट्रक के अंदर भैंस के पाड़े और पड़िया सहित लगभग 50 जानवरों को बांधकर रखा गया था, जिन्हें सभी को नीचे उतारा गया और सभी पशुओं को बचाकर पिंजरापोल भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कच्छ के निवासी इसबशा जमनशा शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।