भावनगर । सौराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री तथा गुजरात की सुप्रसिद्ध संस्था अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के संयुक्त उपक्रम से भावनगर शहर-जिला के एक्सपोट4 व्यापार को विशेष गति मिले इस उद्देश्य से अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध वक्ता अंकीतभाई मजमूदार का ‘हाउ टू सलेक्टर ग्लोबल मार्केट फॉर एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स’ विषय के अंतर्गत मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन 25 अपरैल को दोपहर 4.30 बजे चेम्बर सभा हॉल, 315, सागर कॉम्पलेक्स, जशोनाथ सर्कल, भावनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस सेमिनार में सीमित संख्या लेनी है जिससे 23 अपैल तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नं. 94088 07980 पर अवकाश के दिनं के सिवाय संपर्क करना होगा।