भावनगर
शिशु विहार संस्था की स्वास्थ्य गतिविधियों के अंतर्गत निरमा लिमिटेड के सौजन्य से भाल क्षेत्र के आनंदपर गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 19 अप्रैल को आयोजित शिविर में 93 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चश्में वितरित किये गये। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के रक्त में हीमोग्लोबिन की जांच की गई तथा जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां व चश्में वितरित किए गए। इस अवसर पर शिशु विहार लाइब्रेरी ने स्कूल को 75 बच्चों की लाइब्रेरी और बाल स्वास्थ्य फार्मूले भेंट किए। इस कार्यक्रम में शिशु विहार की स्वास्थ्य टीम के डॉ. यह अरविंदभाई त्रिवेदी, डॉ. अभिलाषा बहन सोनपाल, ममता बहन भोलानी, हिना बहन भट्ट, धर्मेशभाई वडोदरिया, कमलेशभाई वेगड़ निरमा लिमिटेड चिकित्सा विभाग, जयभाई दवे, गांव के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. लालजीभाई गोहेल और आचार्य गजेंद्र भाई की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का संचालन शिशु विहार संस्था के स्वास्थ्य गतिविधि निदेशक राजूभाई मकवाणा ने किया।