मोडासा । विश्व हिंदू परिषद अरवल्ली ने वक्फ एक्ट के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार समर्थित हिंदू विरोधी दंगों के खिलाफ राष्ट्रपति के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मांग की है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। यदि राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया गया और हिंदुओं पर अत्याचार जारी रहा तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा। विश्व हिंदू परिषद अरवल्ली जिला अध्यक्ष संजय भावसार एवं हसमुखभाई पटेल, विश्व हिंदू परिषद अरवल्ली जिला मंत्री एवं अशोकभाई पटेल विश्व हिंदू परिषद उत्तर गुजरात प्रांत उपाध्यक्ष एवं जिला एवं अंचल एवं मोडासा नगर के कार्यकर्ता शामिल हुए तथा संघ परिवार के विभिन्न क्षेत्र भी शामिल हुए।