नई दिल्ली । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के लाभार्थी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों में भी उपचार करा सकेंगे। यह केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा देना है। आयुष्मान योजना के साथ ईएसआईसी को एकीकृत किया जा रहा है। इससे ईएसआईसी के 14.4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को नकदी रहित इलाज िमलेगा। सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज खर्च की कोई सीमा नहीं होगी। इसके अलावा ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेजों में 40 फीसदी सीटें मजदूरों के बच्चों के लिए आरक्षित की जाएंगी। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि ईएसआईसी एक नीति बना रहा है। इसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।