कैंडिल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि दी, पंजाब में मुसलमान सड़कों पर, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं. हमले के दौरान आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोलीबारी की, जिसने इस घटना को लेकर चिंता और गुस्सा बढ़ा दी है. पहलगाम के बैसरन घाटी इलाके में यह घटना मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुई. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है. घटना को लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. मुस्लिम संगठनों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. इसके साथ ही कार्रवाई की मांग की है. जमात-ए-इस्लामी हिंद संगठन के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी इस हमले पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मैं मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. विदेशी पर्यटकों सहित निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह के बर्बर कृत्य को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है. यह पूरी तरह से अमानवीय है और इसकी पूरी तरह से निंदा की जानी चाहिए. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए.उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले और अन्य पीड़ितों के लिए शोक जताते हुए नमाज अदा की.पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा है. इस आतंकी हमले को लेकर मुताहिदा मजलिस उलेमा (एमएमयू) के प्रमुख मीरवाइज कश्मीर डॉ. मौलवी मोहम्मद उमर फारूक ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के खून से लथपथ इतिहास में नरसंहार का एक और दिन, जब पर्यटकों को बेरहमी से मार दिया गया.उन्होंने कहा कि कश्मीर के अभागे लोग आज अपने प्रियजनों को खोने वालों के लिए ऐसी त्रासदियों का दर्द और दुख जानते हैं. बाबरी मस्जिद के पूर्व पैरोकार इक़बाल अंसारी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंज़ाम भुगतने के लिए रहे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हो या फिर सीएम उमर अब्दुल्ला हम चाहते हैं कि इन आतंकियों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि इनकी आने वाली नस्लें याद रखें.राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पहलगाम हिंसा को लेकर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद अफ़सोसनाक और दिल दहलाने वाली है.आगे कहा कि मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. बरेली में नाथनगरी सुरक्षा समूह की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। बुधवार को सेठ दामोदरदास पार्क में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय पर पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और पुतला फूंका गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। संगठन के महामंत्री दुर्गेश गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों की हरकत बेहद कायरना है, जिस तरह निर्दोष लोगों के धर्म पूछ कर निशाना बनाया गया है वह गंभीर है। केंद्र सरकार को जल्द ही इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को पंजाब के लुधियाना में प्रदर्शन हुआ। यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकियों के कृत्य की निंदा करने और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रोस्टेट का आयोजन किया। इससे पहले उन्होंने मस्जिद में नमाज अदा की।प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद का पुतला जलाया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ व ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। पहलगाम के लोगों ने केंडिल मार्च निकालकर आतंकी हमले का विरोध जताया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और कहा- पहले हम हिंदुस्तान के बाशिंदे हैं इसके बाद कश्मीरी हैं।