भावनगर: श्री स्वामीनारायण प्राइमरी स्कूल, सरदारनगर, भावनगर में 15/04/2025 से 25/04/2025 तक ग्रीष्म बालोत्सव का आयोजन किया गया। इस ग्रीष्मोत्सव में लगभग 700 विद्यार्थियों ने कराटे, योगा, स्पोकन इंग्लिश, ड्राइंग एवं पेंटिंग, एक्टिंग, कंप्यूटर, रोबोटिक्स एवं इंजीनियरिंग, मेहंदी एवं केश कच्छ, स्केटिंग, शतरंज, सामान्य ज्ञान, आर्ट एवं क्राफ्ट, संगीत जैसी विभिन्न गतिविधियों में बड़े आनंद एवं उत्साह के साथ भाग लिया तथा प्रत्येक विद्यार्थी ने अपनी प्रतिभा एवं कौशल का प्रदर्शन किया। प्रत्येक छात्र को स्कूल की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र दिए गए।