साबरकांठा और अरवल्ली में विरोध, इडर, वडाली, विजयनगर के बाजार पूरी तरह बंद
साबरकांठा: कश्मीर के दौरे पर गए निर्दोष 28 पर्यटकों को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। आतंकी हमले की घटना को लेकर राज्यभर में भारी आक्रोश है। इस कायराना हमले की निंदा करते हुए आतंकियों को मौत के घाट उतारने और मृतकों को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम राज्यभर में दो दिनों से आयोजित हो रहे हैं। वहीं साबरकांठा में स्वैच्छिक बंद का पालन किया गया है। मोडासा में गुरुवार को वीएचपी द्वारा नगर के चार रास्ते पर पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया था। वहीं आज अरवल्ली जिले के हिम्मतनगर, तलोद, खेड़ब्रह्मा, मोडासा-भिलोड़ा में विभिन्न संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किए जाने पर पुलिस तंत्र अलर्ट किया गया था। साबरकांठा में स्वैच्छिक बंद का पालन किया गया है। वहीं साबरकांठा जिले के प्रांतिज, हिम्मतनगर और तलोद सहित शहरों में सुबह से ही बाजार बंद दिखे। इस तरफ मोरबी और महीसागर जिले के वीरपुर में पूरी तरह से बंद का पालन कर आतंकवादी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया है। वीरपुर तालुका के हिंदू तथा मुस्लिम व्यापारियों ने अपने धंधे रोजगार बंद रखे थे। मोरबी में व्यापारियों और हिंदू संगठनों द्वारा मौन रैली भी आयोजित की गई थी। इस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को पैरों के नीचे कुचला गया था और साथ ही मोरबी की दुकानों में “धर्म देखकर सामान खरीदें, यह हिंदू की दुकान है” जैसे पोस्टर लगे थे। गुरुवार को इडर के सभी व्यापारी और लारी-ठेला एसोसिएशन ने पूरी तरह से बंद का पालन कर आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की थी। शहर में मेडिकल जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी धंधे रोजगार करने वाले स्वतः ही बंद में शामिल हुए थे। शहर के हिंदू संगठनों और व्यापारियों ने मिलकर शाम को आतंकवादियों का पुतला दहन कर कैंडल मार्च निकाला था। लोगों ने आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। इस बंद के दौरान केवल स्वास्थ्य सेवा जैसी आवश्यक सेवाएं चालू रखी गई थी। इस बीच इडर के दरमली गांव में भी आतंकी घटना के विरोध में बंद का पालन किया गया था। वहीं वडाली शहर गुरुवार को स्वतः ही पूरी तरह से बंद रहा था, इस नीच कृत्य के बदले नगरपालिका के पास राजमार्ग पर पाकिस्तान के झंडे बनाए और पुतला दहन कर हिंदू संगठनों द्वारा आतंकवादी हमले का विरोध प्रदर्शन किया गया था। निर्दोष पर्यटकों की मौत को लेकर विजयनगर व्यापारी मंडल, एसोसिएशन और लारी-ठेला वालों की ओर से स्वतः ही बंद रखने की घोषणा की गई है। जीवन आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी रोजगार धंधों सहित बाजार बंद रखे गए थे। आतंकवादी हमले के विरोध में आज (शुक्रवार) खेड़ब्रह्मा में पूरी तरह से बाजार बंद रखकर शहर में रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा तलोद और हरसोल में शुक्रवार (आज) बाजार पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद और तलोद व्यापारी संगठनों ने बंद का आह्वान किया है।