श्रीनगर। आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान जारी है. कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कठुआ के चन्नी इलाके में एक महिला ने चार संदिग्ध को देखा और पुलिस को सूचित किया, जिससे बाद सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आ गए.जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और स्थानीय पुलिस मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. सुरक्षाबलों ने उस क्षेत्र में घेराबंदी कर दी है. जिस जगह पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है वहां से इंटरनेशनल बॉर्डर पास ही है. इन इलाकों से पहले भी घुसपैठ की कोशिशे की जा चुकी है.जम्मू कश्मीर में फरार तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए रक्षा बल उधमपुर जिले के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इसके अलावा किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी और पुंछ के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष जवानों का डुडु-बसंतगढ़ में तलाशी अभियान जारी है. इस अभियान में हेलिकॉप्टर और ड्रोन से हवाई निगरानी की जा रही है.बांदीपोरा में कुलनार अजस में आज सुबह सेना-आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें 1 आतंकी मारा गया। ऑपरेशन में 2 जवान भी घायल हुए। मारे गए आतंकी का नाम अल्ताफ बताया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन में यह चौथा एनकाउंटर रहा। कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार दोपहर 4 संदिग्ध नजर आए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सेना को दी। लोगों के मुताबिक छन अरोरियन गांव में संदिग्ध दिखे। सुरक्षाबलों की जॉइंट टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई हैं। पूरा इलाका घेरा गया है।