मॉस्को
रूस के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की कार बम धमाके में मौत हो गई है। रूस की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी। जांच एजेंसी ने बताया कि रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के मुख्य संचालन विभाग के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की कार में विस्फोटक उपकरण लगाया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना मॉस्को के पास बालाशिखा शहर में हुई। एजेंसी की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने कहा कि यह विस्फोटक उपकरण छोटे-छोटे लोहे के टुकड़ों से लैस था। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं।