शिमला । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरा फाइनल हो गया है। राष्ट्रपति, 5 मई को शिमला पहुंचेंगी और 9 मई को वापस दिल्ली लौटेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए हिमाचल के चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना ने आज विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई है।प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस मीटिंग में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों की दुर्दशा सुधारने, पानी और बिजली की उचित व्यवस्था करने से जुड़े निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जाएंगे। इस मीटिंग में राष्ट्रपति सचिवालय, गृह मंत्रालय, प्रदेश सरकार के आला अधिकारी भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा द्रौपदी मुर्मू का दौरा फाइनल करते ही SPG भी शिमला पहुंच गई है। इसके बाद SPG ने छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। IIT मंडी परिसर और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।