दिसपुर । भारत-भूटान सीमा के पास असम के मानस नेशनल पार्क में तीन जंगली हाथी मृत पाए गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि फॉरेस्ट गार्ड्स ने शुक्रवार को पार्क के पश्चिमी भाग में पनबारी रेंज के पालेन्ग्शी बीट इलाके में शव पाए। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारियों को संदेह है कि शिकारियों ने हाथियों को मारा है। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार से पहले हाथियों का पोस्टमार्टम जंगल में ही किया गया।