समुद्री तट पर चरस के पैकेट मिले
कच्छ
गुजरात के समुद्री तट पर ड्रग्स माफिया समुद्र के रास्ते गुजरात में ड्रग्स घुसाते रहते हैं. गुजरात के डुमास, कच्छ के समुद्री तट आदि तटीय इलाकों में पुलिस को कई बार लावारिस हालत में ड्रग्स के पैकेट मिलते रहते हैं. दूसरे देशों से ड्रग्स देश में घुसाई जाती है. अक्सर ड्रग्स के पैकेट मिलते रहते हैं. तो, कच्छ के समुद्री तट पर लावारिस चरस मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. पहले भी कच्छ के समुद्री तट पर पुलिस को ड्रग्स के लावारिस पैकेट मिले थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया था, तो एक बार फिर कच्छ के समुद्री तट पर लावारिस हालत में चरस मिली है. कच्छ के समुद्री तट पर अक्सर ड्रग्स और चरस के पैकेट मिलते रहते हैं. इस वजह से पुलिस लगातार गश्त करती रहती है ताकि समुद्री तट पर चल रही अवैध गतिविधियों को रोका जा सके. समुद्री तट पर 2 दिनों में 11 लावारिस चरस के पैकेट मिले थे. पुलिस ने यह चरस का जत्था किसका है, यह जानने के लिए कार्रवाई शुरू की है. कच्छ से पिगलेश्वर के पास से 7 चरस के पैकेट जब्त किए गए. तो, सैयद सुलेमान के पास से 4 चरस के पैकेट लावारिस हालत में मिले. कच्छ के समुद्री तट से जखौ पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को लावारिस चरस के पैकेट मिले. पुलिस ने चरस के पैकेट जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जखौ पुलिस इस बात की आगे की कार्रवाई कर रही है कि चरस के पैकेट किसके हैं. तो, पहले भी कच्छ के समुद्री तट से तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को करोड़ों रुपये का ड्रग्स मिला था. जिसे जब्त कर कोठारा पुलिस ने आगे की कार्रवाई की थी.