वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलु बेरा ने आगामी 5 जून तक चलने वाले इस अभियान का आज शुभारंभ कराया
पर्यावरण की चिंता केवल किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सभी की साझा जिम्मेदारी: मुलु बेरा
गांधीनगर: विश्वभर में हर वर्ष 5 जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया जाता है। इस वर्ष आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारियों के तहत गिर फाउंडेशन-गांधीनगर द्वारा आगामी 5 जून तक “वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण का अंत” विषय पर लोक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत पर्यावरणीय चुनौतियों और प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत आज 22 जून को वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री मुलुभाई बेरा ने गिर फाउंडेशन इंद्रोदा प्रकृति उद्यान-गांधीनगर से “प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान” का शुभारंभ कराया। गिर फाउंडेशन-गांधीनगर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-गांधीनगर के संयुक्त तत्वावधान में इस अभियान के दौरान मंत्री श्री ने इंद्रोदा प्रकृति उद्यान में स्थापित “प्लास्टिक एकत्रीकरण केंद्र” का भी शुभारंभ कराया। इस केंद्र पर प्लास्टिक कचरा जमा कराने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में मंत्री श्री के हाथों रीसायकल किए गए प्लास्टिक से बनी उपयोगी चीजें दी गईं। इसके अलावा मंत्री श्री ने इंद्रोदा प्रकृति उद्यान से जन जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें वन विभाग, गिर फाउंडेशन, GPCB और अन्य सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों-कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम जनता तक पहुंचाया। इतना ही नहीं, इस अवसर पर उपस्थित मंत्री श्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों ने ‘मिशन लाइफ’ में शामिल होकर दैनिक जीवन में पर्यावरण-अनुकूल बदलाव लाने की शपथ भी ली। इस अवसर पर मंत्री श्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान के माध्यम से नागरिकों को प्लास्टिक कचरे के उचित निपटान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी 5 जून तक कोई भी व्यक्ति अपने घर या कार्यालय से अनुपयोगी प्लास्टिक की वस्तुएं इंद्रोदा प्रकृति उद्यान में स्थापित प्लास्टिक एकत्रीकरण केंद्र पर दे सकेगा। जिसके मुआवजे के रूप में नागरिकों को रीसायकल किए गए प्लास्टिक से बनी विभिन्न उपयोगी वस्तुएं दी जाएंगी। पर्यावरण की चिंता केवल किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। राज्य के सभी नागरिक पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में शामिल होकर प्लास्टिक का उपयोग कम करेंगे और प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन करने के लिए जागरूक और प्रतिबद्ध बनेंगे, ऐसा मंत्री श्री ने विश्वास व्यक्त किया। वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार, गुजरात के प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. जयपालसिंह, गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन एवं पर्यावरण विभाग और अन्य सहयोगी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी सहित नागरिक भी इस शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहे।