जामनगर: विश्व के कुछ देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है, और गुजरात में फिलहाल 13 जितने पॉजिटिव केस सामने आए हैं, और राजकोट में भी कल कोरोना पॉजिटिव का केस दर्ज होने के बाद पूरे राज्य का स्वास्थ्य तंत्र अलर्ट हो गया है। जिसके साथ-साथ जामनगर शहर के जी.जी. अस्पताल में भी कोरोना के संदर्भ में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जामनगर के सरकारी जी.जी. अस्पताल के कोविड विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन. चटर्जी, जिन्होंने पिछली कोरोना की सीजन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और कोविड के अनेक मरीजों को ठीक किया था। उनके अनुसार जामनगर के सरकारी जी.जी. अस्पताल में कोविड के नए वेरिएंट के संदर्भ में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जामनगर के सरकारी जी.जी. अस्पताल के नए बिल्डिंग में 700 बेड तैयार हैं, और जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में हैं। इसके अलावा वेंटिलेटर-ऑक्सीजन सहित सभी बेड पर सुविधाएं उपलब्ध हैं, और जी.जी. अस्पताल का मेडिकल स्टाफ भी अलर्ट है। और जामनगर शहर जिले में कोरोना का किसी भी प्रकार का नया केस दिखाई दे तो उससे निपटने के लिए जामनगर के सरकारी जी.जी. अस्पताल का तंत्र पूरी तरह से सज्जित है। गुजरात में कोरोना के केस कल एक ही दिन में दोगुने जितने हो गए हैं, अब तक एक्टिव केस सात थे, जो सभी अहमदाबाद शहर में दर्ज हुए थे, हालांकि अब यह आंकड़ा बढ़कर 13 से ऊपर पहुंच गया है। अकेले अहमदाबाद शहर में कोरोना के एक्टिव केस 11 हो गए हैं, जबकि अहमदाबाद ग्रामीण और राजकोट शहर में एक-एक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के ज्यादातर केस हैं, जो माइल्ड प्रकार का कोरोना होने से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेट में रहकर ठीक हो जाते हैं। इन परिस्थितियों में राज्य सरकार ने फिलहाल कोई नई सूचनाएं जारी नहीं की हैं। लेकिन फिर भी जामनगर के सरकारी जी.जी. अस्पताल में कोविड के संदर्भ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इसके अलावा जामनगर शहर जिले की जनता को कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन पूरी तरह से सावधानी बरतने और खासकर बच्चों और बड़ी उम्र के वयस्कों को ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए डॉ. चटर्जी ने कहा है।