वडोदरा: फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी कलाभवन में जोन 2 में शामिल 6 पुलिस स्टेशनों की ओर से लोन मेला तथा तेरा तुझको अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें 51.77 लाख रुपये का मुद्देमाल मूल मालिकों को वापस सौंपा गया। उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देश और मार्गदर्शन के तहत जोन-02 में शामिल पुलिस स्टेशनों के पीआई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों द्वारा सरकार की वित्तीय योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई गई। जोन-02 क्षेत्र के रावपुरा, नवापुरा, अकोटा, गोत्री, अटलादरा तथा जे.पी. रोड पुलिस स्टेशनों द्वारा चोरी तथा गुम हुए गहने, वाहन, साइबर फ्रॉड की रकम तथा मोबाइल फोन मिलाकर कुल 51,77,131 रुपये का मुद्देमाल मूल मालिक को पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभय सोनी तथा सहायक पुलिस आयुक्त डी डिवीजन ए.वी. काटकड़ के हाथों वापस सौंपे गए। मुद्देमाल वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस की कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।