भावनगर
श्री भावनगर वैष्णव साधु समाज संचालित हनुमंत विद्यार्थी भवन एवं हनुमानजी महाराज के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम दिन सुबह जलयात्रा के बाद प्रतिष्ठा विधि शुरू की गई तथा रात्रि 9 बजे भजन-संतवाणी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रख्यात लोक साहित्यकार मायाभाई आहीर, कनुभाई कबीर, दीपकभाई हरियाणी, तुलसीबेन कापडी, विनुभाई हरियाणी (पावडी), कुणालभाई कबीर, बलरामबापू दुधरेजिया, बलरामदासजी, मानस हरीयाणी तथा जयभाई हरियाणी, लालदास हरियाणी (सुरका), लालदासजी दुधरेजिया (वांगधा), अभीभाई, विजयभाई गोंडलिया, भूपतभाई मेर आदि ने देर रात्रि तक भजनों की प्रस्तुति की तथा हनुमानजी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम दिन रात्रि में हनुमानजी महाराज को अन्नाधीवास कर शयन कराया गया था।