गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर भारत-ए की टीम में चुना गया है. बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज इससे बहुत खुश है लेकिन फिलहाल उनका ध्यान सामने खड़ी चुनौती पर है. यानी अभी वह अपनी टीम के लिए प्लेऑफ में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. भारत- ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट-क्लास मैच खेलेगी. ये मुकाबले 30 मई और 6 जून को खेले जाएंगे. पहला मैच कैंटरबरी और नॉर्थम्पटन में खेले जाएंगे. इसके बाद 13 जून को इंडिया-ए और भारत की सीनियर टीम के बीच मैच होगा. शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी 3 जून को आईपीएल फाइनल के बाद टीम से जुड़ सकते हैं. सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 13 मैचों में 638 रन बनाए हैं. तमिलनाडु के बाएं हाथ के इस ओपनर के लिए यह सीजन अच्छा बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने साल 2022 में अपने फर्स्ट-क्लास डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाई थी. और इस दौरान वह एक भरोसेमंद ओपनर बन गए हैं. आईपीएल के साथ-साथ सुदर्शन को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का भी अनुभव है. सरे के लिए उन्होंने सेंचुरी भी लगाई थी. हालांकि वहां उन्हें मिडल-ऑर्डर में बैटिंग करने का मौका मिला था. फर्स्ट-क्लास में बतौर ओपनर उन्होंने 33 पारियों में 1397 रन बनाए हैं. उनका औसत 42.33 का रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के बाद इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे पता है कि मुझे भारत ए के साथ दौरे पर जाना है. लेकिन अभी फिलहाल तो मेरा फोकस पूरी तरह से आईपीएल पर है. एक बार यह अध्याय समाप्त हो जाए तो मैं भारत-ए के दौरे पर ध्यान दूंगा. मैं वाकई इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. मुझे पूरा विश्वास है यह एक अच्छा अनुभव होगा.’